Rohit Sharma becomes the first batsman in cricket history to score two tons in a test match on Opening Debut. Rohit Sharma smashed nine boundaries and played four shots that went over the fence in the second innings on Day 4 to reach the magical three-figure mark. Rohit, who has previously played for India in Tests only as middle-order batsman, had scored 176 runs in the first innings.
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में भी शतक ठोका. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भी 176 रन बनाए थे. साथ ही रोहित ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 317 रनों की पार्टनरशिप भी की थी. आपको बता दें, टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले रोहित भारत के छठे बल्लेबाज हैं.
#RohitSharma #TeamIndia #IndiavsSouthAfrica